रायबरेली: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, पति व मासूम बेटी गंभीर घायल

रायबरेली: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, पति व मासूम बेटी गंभीर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मिलएरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के पास हुआ, जहां मंदिर दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार परिवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दंपति अपनी मासूम बेटी के साथ मंदिर दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति और बेटी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची मिलएरिया थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।