रायबरेली: 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

रायबरेली: 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर रायबरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी दिखाई दी।
पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। प्रमुख चौराहों, बाजारों और प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरतते हुए यात्रियों और उनके सामान की जांच करता दिखा।
रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ की टीमें अलर्ट मोड में तैनात रहीं। प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और आउटर एरिया में लगातार गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीं शहर और हाईवे किनारे स्थित होटलों व ढाबों की भी पुलिस द्वारा गहन चेकिंग की गई।
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और प्रमुख भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। तिरंगे की लाइटें और झालर लगाई गई हैं, जिससे पूरा जनपद देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने में सहयोग करें।