रायबरेली-डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊंचाहार (रायबरेली) की शतरंज स्टार टीम ने नेशनल लेवल पर रचा इतिहास

रायबरेली-डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊंचाहार (रायबरेली) की शतरंज स्टार टीम ने नेशनल लेवल पर रचा इतिहास

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ को चरितार्थ करती रायबरेली की बेटियाँ

रायबरेली-डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊंचाहार, रायबरेली के लिए यह क्षण अत्यंत गौरव, उत्साह और गर्व से भरा हुआ है। विद्यालय की होनहार छात्राओं अनिका त्रिपाठी (पुत्री श्री आशुतोष त्रिपाठी) एवं श्रद्धा सिंह ने अपनी अद्भुत बुद्धिमत्ता, शानदार रणनीति और जबरदस्त आत्मविश्वास के दम पर नेशनल लेवल चेस (शतरंज) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।
स्पोर्ट्स टीचर के अनुसार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नोएडा में आयोजित हुई थी, जिसमें देश के 26 राज्यों की टीमों/प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच अनिका त्रिपाठी और श्रद्धा सिंह की जोड़ी ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबला हरियाणा के साथ हुआ, जिसमें दोनों बेटियों ने बेहद सधी हुई चालें, धैर्य और मजबूत मानसिकता का परिचय देते हुए द्वितीय पुरस्कार (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।
इस उपलब्धि ने न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे रायबरेली जनपद और एनटीपीसी परिवार को गौरवान्वित कर दिया है। प्रतियोगिता के हर चरण में दोनों खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि वे कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहकर सही निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं और बड़े मंच पर जीत हासिल करने का दमखम रखती हैं।
विद्यालय परिसर में जैसे ही इस सफलता की खबर पहुँची, खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा जौहरी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि—
“अनिका त्रिपाठी एवं श्रद्धा सिंह की यह सफलता पूरे डीएवी परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इन दोनों बेटियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। हमें विश्वास है कि ये बेटियाँ आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, जनपद व प्रदेश का गौरव बढ़ाती रहेंगी।”
वहीं, दोनों बेटियों की स्पोर्ट्स टीचर श्रीमती सुषमा सिंह ने भी इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि—
“इन दोनों बेटियों ने पूरे विद्यालय का मान बढ़ाया है। इनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही इनकी सफलता का असली मंत्र है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी ये बेटियाँ राष्ट्रीय स्तर पर और बड़े मुकाम हासिल करेंगी।”
विद्यालय के शिक्षकगण ने भी दोनों छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह पदक केवल एक मेडल नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास, धैर्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है। वहीं, अनिका के पिता श्री आशुतोष त्रिपाठी ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सच्ची मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
अनिका त्रिपाठी और श्रद्धा सिंह की यह जीत यह संदेश देती है कि जब सपने बड़े हों और मेहनत सच्ची हो, तो सफलता निश्चित होती है। विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि दोनों बेटियाँ भविष्य में और भी बड़े मंचों पर गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश और विद्यालय का नाम और ऊँचा करेंगी।
 डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी ऊंचाहार परिवार की ओर से अनिका त्रिपाठी (पुत्री श्री आशुतोष त्रिपाठी) एवं श्रद्धा सिंह को ढेरों बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं!