रायबरेली-आवारा मवेशी आने से स्कूटी हुई अनियंत्रित, महिला सिपाही गिरकर हुई घायल

रायबरेली-आवारा मवेशी आने से स्कूटी हुई अनियंत्रित, महिला सिपाही गिरकर हुई घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर-रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिडौली गांव के पास अचानक सामने आवारा मवेशी आने से एक स्कूटी सवार महिला सिपाही अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल स्कूटी सवार महिला सिपाही क्रांति देवी, जो कि रायबरेली आरपीएफ में तैनात हैं और उनकी ड्यूटी गंगागंज रेलवे स्टेशन पर थी। जहां से वह रविवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर रेलवे कॉलोनी रायबरेली वापस जा रही थी। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर डिडौली गांव के पास पहुंची, तभी अचानक एक आवारा मवेशी आ जाने के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह हाईवे मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज किया जा रहा है।