रायबरेली-खेत में पानी जाने को लेकर पति-पत्नी ने युवती को पीटा, हुई घायल

रायबरेली-खेत में पानी जाने को लेकर पति-पत्नी ने युवती को पीटा, हुई घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत होशियार खेड़ा गांव में बीते शनिवार की देर रात पड़ोसी के खेत में पानी जाने को लेकर पड़ोसी पति-पत्नी ने युवती की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवती सुनीता निवासी होशियार खेड़ा, जिसके द्वारा शनिवार को अपने खेत में पानी लगाया गया था, तभी उसके खेत के बगल में पड़ोस के ही गांव के रहने वाले करुणेश का खेत था, जिसमें पानी चला गया। देर शाम करुणेश व उसकी पत्नी उक्त युवती के घर पहुंची और अपने खेत में पानी जाने को लेकर दोनों पति-पत्नी ने सुनीता की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती की बहन की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका उपचार किया गया है। फिलहाल घायल युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है।