Raibareli-आग से निपटने के इंतजाम है नाकाफी

Raibareli-आग से निपटने के इंतजाम है नाकाफी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली- गर्मी के साथ ही जिले में आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। बावजूद इसके आग से निपटने के इंतजाम नाकाफी हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज आठ दमकल की गाड़ियों के सहारे 900 ग्राम पंचायतों व शहर में आग बुझाने की जिम्मेदारी है।

गर्मी में अग्निशमन विभाग के सामने अग्निकांडों की चुनौती होती है। जिले का अग्निशमन विभाग मैन पावर के साथ संसाधनों को लेकर रो रहा है। कहने के लिए मुख्यालय सहित पांच तहसीलों में फायर स्टेशन हैं, लेकिन संसाधन कम हैं। जिला मुख्यालय पर तीन फायर टेंडर वाहन हैं तो एक रेस्क्यू वाहन है। इन फायर टेंडर वाहनों की क्षमता 5500 लीटर, 2500 लीटर है तथा वाटर मिक्सर की क्षमता 4400 लीटर है। इसी तरह लालगंज में दो फायर टेंडर वाहन हैं, एक वाटर मिक्सर तथा एक रेस्क्यू वाहन है।
बछरावां, महराजगंज और सलोन में भी एक-एक फायर टेंडर वाहन हैं। ऊंचाहार में फायर स्टेशन बनना है, लेकिन फिर भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां मौजूद रहती है। डलमऊ में अभी फायर स्टेशन नहीं बन सका है। उसके लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है। जल्द ही वहां पर फायर स्टेशन बनेगा

हाईडेंट सड़क में हो गए जमींदोज
कभी शहर में 11 हाईटेंड थे तो जरूरत के समय पानी के काम आते थे, लेकिन नगर पालिका की अनदेखी और सड़क बनने के साथ शहर के सारे हाईडेंट जमींदोज हो चुके हैं। शहर में हाईटेंड न होने से यदि तंग मोहल्लों और गलियों में आग लग जाए तो फिर आग पर काबू पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। पानी के लिए भी फायर ब्रिगेड की टीम को मशक्कत करनी पड़ेगी। बछरावां, ऊंचाहार में तो फायर ब्रिगेड की मदद फैक्टरी और एनटीपीसी कर देती है।

14 दिन में 70 बीघा फसल जली
आग की घटनाओं ने किसानों को रुलाकर रख दिया है। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में खेत और घर में आग लगने से नुकसान हो रही हैं। जिले में नसीराबाद, डलमऊ, महराजगंज, डीह, बछरावां, सलोन, ऊंचाहार, अमावां, सरेनी में आग की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इसमें महराजगंज में सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं और यहां पर 30 बीघा गेहूं की फसल रखा हो चुकी है।
नसीराबाद में पिछले 10 दिनों में छह घरों में आग लगने से लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका है। सलोन में अभी तक 15 से 20 बीघा फसल जल चुकी है। खास बात यह है कि आग की अब तक 15 घटनाएं हुई हैं। उसमें चार में दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंची और अन्य जगहों पर ग्रामीणों और किसानों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी मनीराम सरोज ने बताया है कि

अग्निशमन विभाग में मैनपावर की कमी है। फायर मैन, अग्निशमन अधिकारी प्रथम और द्वितीय के पद रिक्त है। हवलदारों की भी कमी है। साथ ही आबादी बढ़ने के साथ संसाधन की जरूरत है इसे लेकर लिखापढ़ी की गई है। उम्मीद है कि नए उपक्रम मिलेंगे।