रायबरेली-मानव जीवन के साथ सड़कों की जिंदगी को रौंद रहे एनटीपीसी के ओवर लोड टैंकर

रायबरेली-मानव जीवन के साथ सड़कों की जिंदगी को रौंद रहे एनटीपीसी के ओवर लोड टैंकर

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -निर्धारित क्षमता से अधिक भार लेकर एनटीपीसी से निकलने वाले राख के टैंकर मानव जीवन ही नहीं सड़कों की जिंदगी को भी रौंद रहे हैं। सड़कों पर तेज गति से भागते इन ओवर लोड टैंकरों पर न तो परिवहन विभाग का अंकुश है न एनटीपीसी प्रशासन का ।
         एनटीपीसी से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या ने टैंकर राख लेकर विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सीमेंट फैक्ट्रियों को जाते है । ठेकेदारों के अधीन चलने वाले इस टैंकरों के लिए परिवहन विभाग के नियम कानून कोई मायने नहीं रखते । निर्धारित क्षमता से अधिक भार लेकर निकलने वाले यह टैंकर मानव जीवन के लिए तो साक्षात यमदूत है । अब तक सैकड़ों जिंदगी को अपना शिकार बना चुके यह टैंकर सड़कों के जीवन को भी खतम कर रहे है । उपसंभागीय अधिकारी की भी इन पर बड़ी कृपा बरसती है । इनके विरुद्ध ओवर लोड की कार्रवाई नहीं होती । आरटीओ की चेकिंग में इनको रोका तक नहीं जाता । एनटीपीसी से इनके भार का फर्जी कागज तैयार होता है और इस फर्जी कागज की पुष्टि कोई नहीं करता । कम भार का कागज लेकर अधिक भार ढोने वाले यह टैंकर पूरे सिस्टम पर भारी है । हालात यह है कि इन पर अंकुश लगाने को कोई तैयार नहीं है ।