रायबरेली-आखिर क्यों पुलिस को बगैर सूचना दिए ही दाह संस्कार करने जा रहे थे परिवारजन जाने क्या है पूरा मामला,,,,,?

रायबरेली-आखिर क्यों पुलिस को बगैर सूचना दिए ही दाह संस्कार करने जा रहे थे परिवारजन जाने क्या है पूरा मामला,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर एक युवती की हुई मौत के मामले में पुलिस ने दाह संस्कार से पहले परिजनों के कब्जे से शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है। 
      कोतवाली क्षेत्र के छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी समर सिंह की पुत्री विभा सिंह 18 वर्ष रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर आग से झुलस गई, परिजनों द्वारा आनन फानन उसे इलाज के लिए जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के भी बाद उसकी हालत में सुधार न होने  पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहां भी हालत नाजुक बनी रही। बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। किन्तु लखनऊ जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर विभा सिंह झुलस गई जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया और सोमवार को बिना पुलिस को सूचना दिए गंगा घाट पर दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने चड़रई चौराहे पर उन्हें रोक लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव के लोगों का दबी जुबान कहना है कि मृतक ने किसी बात से आहत होकर खुद को आग के हवाले किया है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस की जांच ही तय करेगी। 
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।