बृजभूषण के पौत्र से पीएम बोले, अपने बाबा को मेरा प्रणाम कहना

कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण भूषण सिंह ने बेटी कामाक्षी और बेटे अमर्थ भूषण सिंह के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि अपने बाबा को मेरा प्रणाम कहना।
मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे सांसद करण भूषण बेटे व बेटी के साथ पीएम से मिले। बच्चों ने पीएम को हनुमानजी का छोटा गदा भेंट किया। पीएम ने अमर्थ से गदा के बारे में जानकारी ली। अमर्थ ने कहा- हनुमान जी का गदा है। इसे हनुमान जी ही उपयोग करते हैं। मेरे बाबा के गले में भी हनुमान जी का ही गदा है।
पीएम ने अमर्थ व कामाक्षी से आधे घंटे तक बातचीत की और पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही आशीर्वाद दिया। इससे पहले करण भूषण ने बच्चों के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। गृहमंत्री ने बच्चों से हालचाल पूछा। पढ़ाई को लेकर टिप्स दिया। बच्चों से बृजभूषण शरण सिंह का हालचाल भी पूछा।


