Raibareli-मिशन शक्ति के तहत गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

Raibareli-मिशन शक्ति के तहत गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली- मिशन शक्ति अभियान के तहत बछरावां कोतवाली पुलिस महिलाओं को जागरूक कर रही है।  बछरावां कोतवाल बृजेश राय गांव-गांव में जाकर मिशन शक्ति चौपाल लगाकर महिलाओं को कानूनी अधिकारी व हक के बारे में जानकारी दे रही हैं। चौपाल में बताया जा रहा है कि महिलाएं किस तरह खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। साथ ही कोई परेशानी आने पर कैसे और कहां पुलिस की मदद मिल सकती है। महिलाओं से बातचीत करके उनकी समस्याएं भी जान रही हैं। इसके तहत बुधवार को बछरावां कोतवाली क्षेत्र के खैहरानी गांव में भी महिलाओं को जागरूक किया गया। चौपाल के दौरान थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कोतवाल बृजेश राय ने गांव की महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि यदि गांव में कहीं भी कोई लेट अवैध असलहा लेकर घूमता मिले या फिर कोई अवैध कच्ची दारू, गांजा स्मैक बेचता है तो इसकी जानकारी गुप्त रूप से वह पुलिस को दें ताकि पुलिस ऐसे लोगों को कानूनी रूप से दंडित करें और गांव में लोग नशे की गिरफ्त में आने से बच सकें। चौपाल में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं पुरुष ग्राम प्रधान व महिला सिपाही मौजूद रही।