रायबरेली-नहरों की सफाई में हुआ खेल , केवल औपचारिकता निभाकर डकार गए लाखों

रायबरेली-नहरों की सफाई में हुआ खेल , केवल औपचारिकता निभाकर डकार गए लाखों
रायबरेली-नहरों की सफाई में हुआ खेल , केवल औपचारिकता निभाकर डकार गए लाखों

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के नहरों की सफाई में सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों ने बड़ा खेल कर डाला । नगरों की सफाई में कहीं ट्रैक्टर से जुताई करके तो कहीं सड़क के पास सफाई करके भुगतान करा लिया गया है ।
      क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग माइनर में ट्रैक्टर के रोटावेटर से जुताई की गई , जिससे नहर में उगी घास को काटकर ट्रैक्टर ने नहर की ही मिट्टी में गाड़ दिया है । इसी प्रकार सलारपुर माइनर में हेड की तरफ से केवल 500 मीटर सफाई हुई , उसके बाद नगर में पानी छोड़ दिया गया । जिससे जिम्मेदारों द्वारा नहर की सफाई में किया गया सारा गुनाह पानी में दफन हो गया है । इसी प्रकार प्रतापपुर माइनर में जहां जहां सड़क है , जिससे बड़े अधिकारी नहर देख सकते है , केवल वहीं सफाई की गई है । उधर रामगढ़ माइनर में टेल की ओर एक किमी नहर की सफाई नहीं हुई और पूरी नहर सफाई का भुगतान हो गया है ।