डाक विभाग ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गांधीनगर प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

डाक विभाग ने मनाया  77वां गणतंत्र दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने गांधीनगर प्रधान डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

*गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, संविधान, लोकतंत्र व राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की स्मृति का दिवस-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव*

*गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया सम्मानित*

77वां  गणतंत्र दिवस उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांधीनगर प्रधान डाकघर में उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत वंदे मातरम, देशभक्ति गीतों और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से सराबोर वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों से संवाद किया एवं उन्हें पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, 77वां गणतंत्र दिवस भारत के लंबे संविधानिक सफर और लोकतंत्र की ताकत को याद दिलाता है। यह विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति और भारत की विविधता में एकता की सोच को भी सामने लाता है। स्वतंत्र भारत में डाक विभाग ने समाज और राष्ट्र को जोड़ने में अतुलनीय भूमिका निभाई है। 'डाक सेवा जन सेवा' के विजन के साथ भारतीय डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डिजिटल इंडिया, वित्तीय समावेशन, कैशलेस इकोनॉमी के साथ विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त रूप देने में डाक सेवाओं की अहम् भूमिका है। बदलते दौर में युवाओं की जरूरतों को पूरा करने हेतु एन-जेन (नेक्स्ट जेन) स्वरूप में डाकघरों का कायाकल्प किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा, भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित मूल शब्दों और उनके गहन अर्थों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है, जिसकी शुरुआत “हम भारत के लोग” से होती है। यही वाक्य हमारे लोकतंत्र की आत्मा, हमारे गणतंत्र की आधारशिला और हमारे राष्ट्रीय जीवन के मूल मूल्यों का प्रतीक है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों की स्मृति का दिवस है। यह हर नागरिक को संविधान की अहमियत समझने और उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी याद दिलाता है। आज ही के दिन भारत ने संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाकर नागरिकों के कल्याण, समानता और सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया था। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डाकघरों में आयोजित विशेष कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया।

गांधीनगर मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री शिशिर कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर  प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डाक विभाग का प्रत्येक कर्मचारी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का सक्रिय भागीदार है और उनके कार्यों के माध्यम से ही एक मजबूत, एकजुट और प्रगतिशील भारत की नींव मजबूत होती है।

अहमदाबाद में शाहीबाग स्थित स्पीड पोस्ट भवन में भी पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लिया और क्षेत्रीय कार्यालय एवं रेलवे मेल सर्विस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक श्री पियूष रजक, श्री शिशिर कुमार, सहायक निदेशक श्री वी एम वहोरा, श्री रितुल गाँधी, डिप्टी अधीक्षक श्री दीपक वाढेर, आइपीपीबी मैनेजर श्री निरंजन भक्ता, सहायक डाक अधीक्षक सुश्री प्रेयल शाह, श्री आर ए शेख, श्री पराग वासनिक, श्री एस एन घोरी, श्री डी पी मोरे, श्री हेमंत कंतार, श्री नितिन शेंद्रे, श्री दक्षेश चौहान, श्री जीनेश पटेल, श्री रोनक शाह, श्री भाविन प्रजापति, डाक निरीक्षक श्री वी के प्रजापति, सुश्री पायल पटेल, सुश्री सोनल देसाई, श्री योगेन्द्र राठोड़, श्री चिराग सुथार, पोस्टमास्टर श्री डी एम राठोड़ सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।