रायबरेली-चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली-चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647
 
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत रविवार की देर शाम एक सुनार की दुकान पर हुई चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस घटना की शिकायत सोमवार को पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित कृष्ण कुमार पाल पुत्र त्रिलोकी प्रसाद निवासी खैरहनी पोस्ट कुंदनगंज थाना बछरावां ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रविवार शाम लगभग 3:45 के आसपास वह कस्बे की गल्ला मंडी स्थित शुभम ज्वेलर्स की दुकान पर अपनी पत्नी के साथ पायल जुड़वाने आया था। तभी प्रार्थी की पत्नी का मोबाइल (लावा स्मार्टफोन) दुकान से चोरी हो गया। जिसकी खोजबीन करने के दौरान दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर चोरी करने वाले व्यक्ति की पहचान अवधेश जायसवाल निवासी अमावा थाना बछरावां के रूप में हुई है। जिसका सीसीटीवी वीडियो प्रार्थी के पास मौजूद है। साथ ही साथ प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बात कही है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।