रायबरेली-पुराने जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-पुराने जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरूवा गांव में बीते रविवार की रात पुराने जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात  गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक लवकुश पुत्र रामखेलावन निवासी चुरुवा ने सोमवार को स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि स्थानीय गांव के निवासी रंजीत पुत्र रामहरख, गणेश पुत्र रामलखन, हरीलाल पुत्र बुद्धिलाल, हरख पुत्र रामप्यारे से उनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार की देर रात उक्त चारों दबंग अल्टो कार से मेरे घर के सामने आ पहुंचे और उन्होंने लाठी डंडों से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जब तक मेरे परिजन मुझे बचाने आते तब तक उक्त दबंग मेरे ऊपर हमला करने के पश्चात मौके से फरार हो गए। साथ ही साथ प्रार्थी ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए स्थानीय शासन प्रशासन से उक्त दबंगों पर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।