रायबरेली-अपर जिला जज ने ए0डी0आर0 सेन्टर में किया ध्वजारोहण

रायबरेली-अपर जिला जज ने ए0डी0आर0 सेन्टर में किया ध्वजारोहण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-77 वें गणतंत्र दिवस के दिवस के अवसर पर ए0डी0आर0 सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य के द्वारा फहराया गया। 
          अपर जनपद न्यायाधीश अनुपम शौर्य द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। 
          इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमोद कंठ, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राजकुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल जय सिंह यादव, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल योगेश चन्द्र, विपिन कुमार स्थाई लोक अदालत की सदस्य प्रीति पाण्डेय, सुधा रानी मध्यस्थ अधिवक्ता श्रवण कुमार, शिव नरायन मौर्या, पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार, सुनील कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता रामबाबू मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, मीना कुमारी, अनुराग सिंह एवं पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, सौम्या मिश्रा, ज्योति वर्मा, रुचिता यादव, मिथिलेश, प्रतिभा अवस्थी, पवन कुमार श्रीवास्तव, लालता प्रसाद, जय प्रकाश, राजकमल, अजीत कुमार, बबलू शंकर, नागेन्द्र कुमार, अमित कश्यप, अशीष कुमार यादव, सौम्या मिश्रा, रंजना नवीन, कंचन, पूर्णिमा शर्मा, मोहिनी, सुमन, वेदवती, राहुल कुमार, सरला, बृजपाल, जालिपा, सुशील कुमार, प्रीत सिंह, मनोज कुमार प्रजापति, नारेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दुशेन्द्र कुमार, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।