रायबरेली-नहर विभाग के अधिकारियों की सुस्ती का फायदा उठा रहे अज्ञात चोर अब सरकारी पेड़ भी सुरक्षित नहीं

रायबरेली-नहर विभाग के अधिकारियों की सुस्ती का फायदा उठा रहे अज्ञात चोर अब सरकारी पेड़ भी सुरक्षित नहीं

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र में नहर विभाग की लापरवाही उजागर, नहर कोठी के पास से पेड़ काटकर ले गए अज्ञात चोर रायबरेली जनपद के डलमऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत घोरवारा स्थित नहर कोठी के पास लगे पेड़ों को अज्ञात लोगों द्वारा काटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नहर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सुस्ती व लापरवाही का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने नहर कोठी परिसर में लगे सफेदा के पेड़ों को काट दिया और मौके से उठा ले गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार नहर कोठी के आसपास लंबे समय से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की नियमित निगरानी नहीं हो रही थी। इसी का फायदा उठाकर देर रात या सुनसान समय में अज्ञात चोरों ने सफेदा के पेड़ों पर आरा चलाया और उन्हें काटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए नहर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होती है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब सरकारी पेड़ भी सुरक्षित नहीं हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो इस तरह की घटनाएं आगे भी होती रहेंगी।
मामले की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में सरकारी संपत्ति की चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

वही इस मामले को लेकर जब नहर विभाग के अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया जांच कराई जा रही है