ऊंचाहार:उधारी के ₹200 मांगने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, आधा दर्जन पर केस दर्ज

ऊंचाहार:उधारी के ₹200 मांगने पर महिला की बेरहमी से पिटाई, आधा दर्जन पर केस दर्ज

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार, रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलाब का पुरवा कंदराँवां गाँव से दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ महज 200 रुपये की उधारी वापस मांगना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोप है कि पैसे मांगने पर पड़ोसियों ने न केवल विवाद किया, बल्कि घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की।
क्या है पूरा मामला?
गाँव की रहने वाली प्रियंका के अनुसार, उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को 200 रुपये उधार दिए थे। मंगलवार को जब प्रियंका ने अपनी जरूरत के लिए वह रकम वापस मांगी, तो पड़ोसी भड़क गए। बात इतनी बढ़ गई कि लगभग आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर प्रियंका के घर पर धावा बोल दिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित महिला ने तुरंत ऊंचाहार कोतवाली पहुँचकर आपबीती सुनाई और नामजद तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने शाम 6 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।