रायबरेली-कस्बे में बैटरी चोरों का छाया आतंक, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

रायबरेली-कस्बे में बैटरी चोरों का छाया आतंक, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। स्थानीय कस्बे में बीती रात चोरों ने जमकर हंगामा किया और सड़क के किनारे खड़े कई ऑटो रिक्शा की बैटरी को पार लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी स्थित बुद्धू साहूने बताया कि उनका बैटरी रिक्शा घर के बाहर खड़ा हुआ था, जिसकी बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बैटरी गायब कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर यह ज्ञात हुआ की यह चोर कार द्वारा आए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कार का नंबर स्थानीय पुलिस को दिया तो पता चला कि कार का नंबर फर्जी है। यह भी ज्ञात हुआ है की वार्ड नंबर 2 में नरेंद्र कुमार का भी ऑटो घर के बाहर खड़ा हुआ था। चोरो द्वारा उसकी भी बैटरी पार कर दी गई। चोरों की कार्यशैली के चलते वाहन चालकों में खास कर बैटरी रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कस्बे में घटित हो रही इन घटनाओं ने स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।