रायबरेली: PWD विभाग की निरीक्षण आख्या के बाद सदमें में आये सैकड़ो दुकानदार

रायबरेली: PWD विभाग की निरीक्षण आख्या के बाद सदमें में आये सैकड़ो दुकानदार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

सुपर मार्केट स्थित गुरु तेग बहादुर मार्केट जांच में पाई गई जर्जर

PWD विभाग ने जांच रिपोर्ट में मार्केट को बताया जर्जर

जर्जर मार्केट होने से कभी भी हो सकता है हादसा- PWD

 मार्केट जर्जर होने की खबर से दुकानदार हो गए हैरान

रोजी रोटी का दुकानदारों को सताने लगा संकट

मार्केट में लगभग 100 के आस पास है दुकानें

नगर पालिका, सपा कार्यालय, बैंक भी इसी बिल्डिंग में है

दुकानदारों ने मार्केट की सिर्फ मरम्मत की मांग की

दुकानदारों ने कहा मार्केट में सिर्फ छज्जे जर्जर है

पूरी मार्केट अभी नहीं हुई है जर्जर: दुकानदार

पर PWD विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 60 वर्ष की अवधि बिल्डिंग की हो चुकी पूरी

बिल्डिंग जर्जर होने से हो सकता है कभी भी कोई बड़ा हादसा- PWD

दुकानदारों को रोजी रोटी का संकट तो वहीं PWD को लोगो की जिंदगी की है चिंता

शहर के सुपर मार्केट में स्थित है गुरु तेग बहादुर मार्केट