रायबरेली-जिले के 1937 परिषदीय विद्यालयों में निपुण सर्वे आकलन शुरू

रायबरेली-जिले के 1937 परिषदीय विद्यालयों में निपुण सर्वे आकलन शुरू

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली - जनपद के 1937 प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा एक एवं कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्रों के निपुण सर्वे का आकलन प्रारंभ हो गया है। सर्वे के पहले दिन कुल 264 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का आकलन किया जाना है । डायट प्राचार्या दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि भाषा और गणित की दक्षता को जांचने के लिए निपुण लक्ष्य एप की सहायता से डायट की निपुण सर्वे टीम आकलन कर रही है। डायट द्वारा विद्यालयों में सर्वे को संपन्न करने के लिए 139  टीमों का गठन किया गया है। 6 फरवरी तक समस्त चिन्हित विद्यालयों का आकलन किया जाना है। आकलन करने के लिए प्रत्येक टीम में दो फील्ड इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किए गए हैं।
जनपद में निपुण सर्वे के नोडल व डायट के प्रवक्ता अभिवेक
श्रीवास्तव ने बताया कि डायट द्वारा तकनीकी टीम का गठन किया गया है, जिसमें ऋषभ गुप्ता,हेमंत रमन,प्रखर चौरसिया,गौरव अवस्थी,गौरव पाठक,आशीष कुमार,सर्वेश पाण्डेय,कुलदीप वर्मा टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि स्टैंडबाई टीमों को भी निपुण आकलन में लगाया जाएगा। निपुण आकलन के लिए नियुक्त की गए समस्त टीम को डायट स्तर पर जनपद के एसआरजी शैलेंद्र सिंह,राजवंत सिंह एवं सुनील यादव द्वारा सर्वे से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी से प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर निपुण सर्वे के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र का गठन किया गया है।