रायबरेली में ठंड से बचाव के लिए लोगो का सहारा बने BJP नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी
-शीतलहर का प्रकोप लागातर बढ़ रहा है ठंड के प्रकोप को देखते हुए बीजेपी नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी ने ठंड से बचाव के किए इंतजाम किये आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के दर्जनों गाँवो व प्रमुख चौहराहो पर भिजवाई गई लकड़ियां किया गया अलाव का प्रबंध वही भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुष्ठान सिंह जहाजी ने जनता से अपील की है कि सभी लोग अलाव का सही उपयोग करें और इसे बुझने न दें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को ठंड से राहत मिल सके वही इस मैके प्रियांशु सिंह,निखिल द्विवेदी सहित कई लोग रहे मौजदू।
।



