Raibareli-बिजली के तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल

Raibareli-बिजली के तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली - सूरजपुत्र श्री कृष्णा उम्र 25 वर्ष निवासी बबुरिहा खेड़ा के घर में छत की स्लेप डाली गई थी। जिसमें पानी डालने के लिए टुल्लू पंप की पाइप लेकर ऊपर पहुंच गया। और पानी डाल रहा था इसी बीच पाइप को खींचने के चक्कर में उसका हाथ छत के बगल से गुजर रहे बिजली के तारों में छू गया। छूते ही करंट का झटका लगते ही युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन जब तक वहां पहुंचे युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।