रायबरेली- सेट-अप बॉक्स की रिपेयरिंग कराने आए ग्राहक को दुकानदार ने सिर पर मारकर किया घायल,,

रायबरेली- सेट-अप बॉक्स की रिपेयरिंग कराने आए ग्राहक को दुकानदार ने सिर पर मारकर किया घायल,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के छोटी रेलवे क्रॉसिंग पर सेट-अप बॉक्स की रिपेयरिंग कराने आए ग्राहक को दुकानदार ने सिर पर मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। 
       मामला कोतवाली रोड स्थित नगर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का है। नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी सूरजभान का आरोप है कि वह  एक दिन पूर्व शाम को डिश का सेट–अप बॉक्स रिपेयरिंग कराने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर गया था। उसके किसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया। पहले मामूली कहासुनी सुनी उसके विवाद ने हिंसक रूप ली किया। दुकानदार ने ग्राहक सूरजभान के सिर पर प्लास से दे मारा जिससे सूरज भान के सिर में चोट आ गई और वह घायल हो गया। प्राथमिकी उपचार के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। 
रविवार को जानकारी देते हुए कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर के आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।