रायबरेली-15 दिन से बुखार से पीड़ित मऊ गर्वी के व्यक्ति की मौत

रायबरेली-15 दिन से बुखार से पीड़ित मऊ गर्वी के व्यक्ति की मौत

-:विज्ञापन:-



सीएचसी महराजगंज में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पत्नी डेढ़ घंटे तक करती रही विलाप

महराजगंज रायबरेली।मऊ गर्वी गांव के 45 वर्षीय सियाराम की बुखार से मौत हो गई। वह पिछले 15 दिनों से बुखार से पीड़ित थे। मऊ चौराहे पर स्थित एक निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा था।
गुरुवार की सुबह सियाराम की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस के गांव पहुंचने तक उनकी स्थिति और गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज ले जाया गया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद सियाराम को मृत घोषित कर दिया। डॉ. एस.के. राय के अनुसार, मरीज की मौत रास्ते में ही हो चुकी थी। मृत्यु की सूचना के बाद सियाराम की पत्नी शव के पास बैठकर लगातार विलाप करती रहीं। करीब डेढ़ घंटे बाद गांव से अन्य परिजनों के आने पर वे निजी वाहन से शव को लेकर गांव वापस लौट गए।