Raibareli-आस्था और औषधीय गुणों ने कमलेश को दिलाई ख्याति*

Raibareli-आस्था और औषधीय गुणों ने कमलेश को दिलाई ख्याति*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों का बेलपत्र से करते हैं इलाज*

*21 वर्षों से सोमवार को भगवान शिव का रखते हैं व्रत*



सरेनी-रायबरेली-भगवान शिव को बेलपत्र बहुत पसंद है!सरेनी के कमलेश कुमार भगवान शिव के भक्त हैं!वह 21 वर्षों से भगवान शिव की आराधना में लीन हैं!हर सोमवार बेलपत्र से विभिन्न रोगों का इलाज करते हैं! जिसके लिए उनके यहां लोगों की लाइन लगी रहती है!लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मान रहे हैं!कस्बे के मौनी मोहल्ला निवासी कमलेश कुमार की ख्याति पूरे क्षेत्र में फैली है!इस ख्याति की असली वजह उनके द्वारा बेलपत्र से विभिन्न बीमारियों का किया जाने वाला इलाज है!वह 21 वर्षों से सोमवार को भगवान शिव का व्रत रखते हैं! इसी दिन उनके यहां विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों की भीड़ जमा होती है!वह भगवान शिव की पूजा करने के बाद बीमारियों से पीड़ित लोगों को भगवान शिव पर बेलपत्र अर्पित करके उसे पानी में डुबोकर लोगों को पिलाते हैं,जिससे लोगों को राहत मिलती है!इस समय अधिमास होने के कारण उनके यहां लोगों की भीड़ काफी बढ़ी हुई है!बेलपत्र से इलाज को लोग भगवान शिव का चमत्कार मानते हैं!जिसके कारण उनके घर के पास बना मंदिर लोक आस्था का केंद्र बना हुआ है!

*यह है चमत्कार की असली वजह*

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब लोकमंगल के लिए भगवान शिव विषपान करके अचेत हो गए थे,तब बेलपत्र का प्रयोग करके उन्हें चेतना में लाया गया था!आयुर्वेदिक औषधियों में बेलपत्र बहुत उपयोगी है!बेलपत्र में एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं,जो शरीर के कई संक्रमणों का इलाज करने में मदद करते हैं! बेल के पत्ते अत्यधिक चिकित्सीय होते हैं,क्योंकि इसका अर्क कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है!बेलपत्र से निकाले गए तेल से सर्दी और अस्थमा जैसे श्वसन संबंधी विकार ठीक हो सकते हैं!इन्हीं औषधीय गुणों के कारण बेलपत्र का पानी पीने से लोगों की छोटी-छोटी बीमारियां ठीक हो जाती हैं!जिसे लोग चमत्कार समझते हैं!