रायबरेली-देश के प्रमुख मुद्दों से लोगों के ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब की चर्चा - स्वामी प्रसाद मौर्य

रायबरेली-देश के प्रमुख मुद्दों से लोगों के ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब की चर्चा - स्वामी प्रसाद मौर्य
रायबरेली-देश के प्रमुख मुद्दों से लोगों के ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब की चर्चा - स्वामी प्रसाद मौर्य

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - ए जे पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला । जन हुंकार यात्रा के दौरान ऊंचाहार पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि आज दलित, मजदूरों , किसानों , पिछड़ों की बात नहीं हो रही है , ये औरंगजेब की बात कर रहे हैं । लोगों की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए औरंगजेब को लाया गया है ।
      ऊंचाहार के सवैया तिराहा पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि आज संविधान और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है । भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया था , यदि 400 सीटें आ जाती तो आज संविधान बदल दिया जाता । उन्होंने कहा कि मैने सपा में रहते नारा दिया था कि भाजपा हटाओ संविधान बचाओ । बाद में इस नारे को विपक्ष ने अपनाया और 400 पार का नारा देने वाले बैसाखी पर आ गए । पूर्व मंत्री ने कहा कि अयोध्या में इन्होंने राम की मार्केटिंग की । राम ने सोचा मुझे दुनिया भगवान मानती है , ये कौन है जो मुझे ला रहा है , इसलिए भाजपा को राम ने अयोध्या में हरा दिया। उन्होंने आगे कहा कि दलितों , आदिवादियों , पिछड़ों के हक के लिए , संविधान की रक्षा के लिए उनकी यात्रा जारी रहेगी और वह बीजेपी की पोल खोलते रहेंगे। इससे पूर्व ऊंचाहार पहुंचने पर उनका मुख्य चौराहा पर स्वागत किया गया । जहां राकेश प्रबंधक, राजेश मौर्य , व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य आदि मौजूद थे । सवैया तिराहा पर स्वामी प्रसाद मौर्य को सिक्कों से तौला गया । यहां पर प्रमुख रूप से  उत्कृष्ट मौर्य ,प्रेम चन्द्र मौर्य , मथुरा पासी , टीपू सुल्तान , देशराज प्रधान , अजय मौर्य , अखिलेश मौर्य , सूरज मौर्य , छोटेलाल मौर्य , अजीत मौर्य आदि मौजूद थे।