रायबरेली-विनम्रता करुणा निष्ठा धैर्य के प्रतीक है बुद्धिलाल - रंजना चौधरी

रायबरेली-विनम्रता करुणा निष्ठा धैर्य के प्रतीक है बुद्धिलाल - रंजना चौधरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर दोबारा आसीन हुए बुद्धिलाल पासी को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी विनम्रता , करुणा , धैर्य , निष्ठा , सेवाभाव का प्रतीक बताया है । उन्होंने उनके दोबारा  निर्वाचन पर श्रीरामचरित मानस की प्रति भेंट की  और भगवान श्रीराम के चरित्र को जीवन में अपनाने जरूरत बताया।
           जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला भाजपा संगठन ने बुद्धिलाल बहुत ही सरल , विनम्र , निष्ठावान , करुणा , धैर्यवान व्यक्ति है । उन्होंने पार्टी में जमीन स्तर पर काम किया और अपने सद्गुणों से संगठन को मजबूत किया है । उनकी सरलता के कारण ही उनकी सर्व स्वीकारिता भी है । जिलाध्यक्ष पद पर उनके चयन को लेकर पार्टी के बाहर के लोगों द्वारा कुछ भ्रम फैलाया गया , शीर्ष नेतृत्व को भी भरमाने की कोशिश हुई , किंतु पार्टी के प्रदेश और केंद्र के नेताओं ने सारी हकीकत को परखा और बुद्धिलाल को ही सबसे उपयुक्त पाया है । रंजना चौधरी ने जिले के एम एल सी और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आज जिले का हर व्यक्ति सुरक्षित और प्रगति कर रहा है ।