रायबरेली-ऊंचाहार बना गांजा के अवैध कारोबार का हब , बड़े पैमाने पर हो धंधा

रायबरेली-ऊंचाहार बना गांजा के अवैध कारोबार का हब , बड़े पैमाने पर हो धंधा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - क्षेत्र में इस समय गांजा का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है । जिसका केंद्र कोतवाली क्षेत्र का एक गांव बना हुआ है । जहां से हर माह करोड़ों रूपये कीमत का गांजा सप्लाई होता है ।
       ऊंचाहार के उमरन बाजार के पास का पूरा क्षेत्र गांजा के अवैध कारोबार के बड़े केंद्र के रूप में उभरा है । बताया जाता है कि यहां एक गांव से पूरे क्षेत्र और जिले के कई अन्य क्षेत्रों में गांजा सप्लाई होता है। यहां से ऊंचाहार क्षेत्र के गांव गांव फुटकर गांजा बेचने वालों को आपूर्ति किया जाता है । ऊंचाहार में गांजा बाहर से मंगाया जाता है । एक जानकार ने बताया कि प्रति माह एक करोड़ रुपए से अधिक का गांजा केवल ऊंचाहार से सप्लाई होता है । क्षेत्र में बाबूगंज , बहेरवा , कोटिया चित्रा, बरियार का पुरवा, कंदरावा आदि स्थानों पर बड़े पैमाने पर यह कारोबार हो रहा है ।मजेदार बात यह है कि इसकी पूरी जानकारी केवल स्थानीय पुलिस को ही नहीं अपितु जिले की पुलिस को भी है । जिनकी सरपरस्ती में नशे का यह कारोबार फलफूल रहा है ।  इस बारे में सीओ अरुण कुमार नौहार का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है । नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जाएगी ।