रायबरेली-अपूर्ण भवन के पूर्ण होने से जनसमुदाय को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकती है-जिलाधिकारी

 रायबरेली-अपूर्ण भवन के पूर्ण होने से जनसमुदाय को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकती है-जिलाधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

भवन का कार्य पूर्ण कराकर उसका उपयोग जनहित में किया जाए

रायबरेली-  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने खोर स्थित अपूर्ण भवन का निरीक्षण कर जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इस भवन का निर्माण प्राथमिक विद्यालय हेतु विगत कई वर्षों पूर्व कराया गया था, लेकिन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण न होने की वजह से इसका उपयोग जनहित में नहीं किया जा सका।
          जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देशित किया कि अपूर्ण प्राथमिक विद्यालय की संरचना को पूर्ण  करने के लिए इस भवन में विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु लाइब्रेरी के साथ शैक्षणिक, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों को शामिल करते हुवे जनहित के उपयोग हेतु इस भवन का आवश्यकतानुसार एस्टीमेट बनवाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए, जिससे कि भवन का उपयोग जनहित में किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अपूर्ण भवन के पूर्ण होने से जन समुदाय को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं और इस भवन का उपयोग किया जा सकता है।