वैलेंटाइन डे से पहले इन एशियाई देशों में बांटे जाएंगे 9.5 करोड़ मुफ्त कंडोम

वैलेंटाइन डे से पहले इन एशियाई देशों में बांटे जाएंगे 9.5 करोड़ मुफ्त कंडोम
वैलेंटाइन डे से पहले इन एशियाई देशों में बांटे जाएंगे 9.5 करोड़ मुफ्त कंडोम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2023) को लेकर हर तरफ तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ऐसे में एशियाई देशों में रहने वाले लोगों के लिए वहां की सरकार ने एक खास इंतजाम किया है. खासकर थाइलैंड सरकार ने अपनी जनता को एक खास वैलेंटाइन गिफ्ट दिया है. जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दरअसल, थाइलैंड सरकार ने एक नियम बनाया है जिसके अंतर्गत वहां कि जनता को मुफ्त कंडोम की सुविधा दी जाएगी. वैलेंटाइन डे मौके पर इस तरह के नियम बनाने के पीछे का खास कारण यह है कि लोगों को कुछ खास बीमारी से बचाना. ताकि लोगों का मजा खराब न हो. थाईलैंड में लगभग 7 करोड़ लोगों में से लगभग 5 करोड़ लोग "गोल्ड कार्ड" प्राप्त नागरिक हैं. यह स्पेशल कार्ड का यूज करने वाले नागरिक थाइलैंड के किसी भी हॉस्पिटल में अपना इलाज मुफ्त करवा पाएंगे. इस पॉलिसी के अंतर्गत गोल्ड कार्ड वाले लोगों को सरकार की 'यूनिवर्सल हेल्थकेयर' स्किम के अंतर्गत जितनी भी स्वास्थ्य सुविधा है वह सभी दी जाएगी. खासकर यह गोल्डन कार्ड वाले इन स्किम का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. 


1 फरवरी से, यूनिवर्सल हेल्थकेयर कार्डधारकों को एक साल के लिए एक सप्ताह में 10 कंडोम मिल सकते हैं, ब्लूमबर्ग के स्पॉकपर्सन राचाडा धनदिरेक के मुताबिक ये कंडोम देश भर के फार्मेसियों और अस्पतालों में आसानी से मिल जाएंगे.  राचाडा ने कहा कि, "गोल्ड-कार्ड धारकों को मुफ्त कंडोम देने का अभियान बीमारियों को रोकने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करेगाा.


इन बीमारी से बचने के लिए लिया गया है ये फैसला


यह कदम पिछले कुछ सालों में देश में बढ़े हुए एसटीडी मामलों को देखते हुए निर्णय लिया गया है. नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में सिफलिस और गोनोरिया इन मामलों में से आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें कहा गया था कि सबसे अधिक प्रभावित आयु वर्ग 15 से 19 और 20 से 24 वर्ष के थे.


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक 2021 में 15-19 साल के लोग प्रत्येक 1000 थाई लड़कियों में से 24.4 ने बच्चों को जन्म दिया. थाईलैंड में लगभग 7 करोड़ लोगों में से लगभग 5 करोड़ लोग "गोल्ड कार्ड" के लाभार्थी हैं. सरकार की स्किम के अंतर्गत किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में इस कार्ड के जरिए फ्री इलाज करवा पाएंगे.