ऊंचाहार: भीषण सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार 7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

ऊंचाहार: भीषण सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार 7 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

​ऊंचाहार (रायबरेली): ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। इस टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार चालक समेत कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
​अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसा ई-रिक्शा
​मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मनऊ का इंदारा अरखा गाँव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, तभी अचानक वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
​चालक और किशोरी की हालत नाजुक
​इस हादसे में ई-रिक्शा चालक अर्जुन (निवासी कोटरा बहादुर गंज) समेत सात लोग लहूलुहान हो गए। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ऊंचाहार ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चालक अर्जुन और एक अन्य किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
​बाकी घायल यात्रियों का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है