रायबरेली- गांव का पोलिंग बूथ बदले जाने के विरुद्ध प्रधान ने उठाई आवाज

रायबरेली- गांव का पोलिंग बूथ बदले जाने के विरुद्ध प्रधान ने उठाई आवाज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली - तहसील क्षेत्र के गांव सिंगापुर भटौली के मतदाताओं का पोलिंग बूथ बदले जाने का ग्राम प्रधान ने विरोध किया है , उन्होंने एसडीएम को पत्र सौंपकर इस कार्य पर नाराजगी जताते हुए इसे यथावत करने की मांग की है ।
   गांव की महिला प्रधान श्यामकली ने बताया कि लोकसभा और विधान सभा चुनाव में उनके गांव में दो बूथ बनते थे । अब इसमें परिवर्तन करके मेरे गांव का बूथ बिछियावादी गांव के बूथ में जोड़ दिया गया है । जिसकी दूरी हमारे गांव से घूमकर करीब सात किमी है । जो निर्वाचन आयोग की मंशा के विपरीत है । इससे गांव के मतदाताओं को परेशानी होगी और मतदान प्रतिशत पर असर पड़ेगा । एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने लोकहित में इस परिवर्तित व्यवस्था को रद्द करके पूर्व की भांति गांव में ही बूथ बनाने की मांग की है।