रायबरेली-लालगंज में कांग्रेस की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक हुई सम्पन्न

रायबरेली-लालगंज में कांग्रेस की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक हुई सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लालगंज - वोटों में हेरफेर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी जिस आक्रामकता के साथ भाजपा और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं उसी कड़ी में रायबरेली कांग्रेस ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद में ब्लाक स्तरीय बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसे कांग्रेस की पंचायत चुनाव की तैयारियों का रिहर्सल भी समझा जा रहा है। इसी क्रम में आज लालगंज में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंडल अध्यक्षों के साथ साथ कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
बैठक में मतदाता सूची में हेरफेर और चुनाव धोखाधड़ी के खिलाफ अभियान पर चर्चा की गई।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गांवों में चल रहे पुनरीक्षण पर नजर रखने के लिए कहा गया है दस्यों को बीएलओ से संपर्क कर सूची की जांच करने के लिए कहा गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूट न जाए। बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह रामू ने की।मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष पद्मधर सिंह ने कहा कि सभी सक्रिय सदस्यों अपने बीएलओ से संपर्क कर सूची की जांच करें कि कोई भी सही योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटे, इसके लिए निर्धारित समय के अंतर्गत अपनी पूरी सहभागिता निभाएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लालगंज ब्लाक प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से तालमेल बनकर नियमित कार्य करने को प्रेरित किया।
जिला उपाध्यक्ष व सरेनी विधानसभा प्रभारी संतोष त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर चुनाव आयोग गरीब, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक का नाम काटना चाहता है।नाम काटने की साजिश हो रही है। सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ पर कोई नाम नहीं छूटे इसके लिए मुस्तैद रहना है। हर मतदाता से संपर्क बनाए रखें।सभी सदस्यों को सूची उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा कि सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाता सूची को लेकर सजग रहें, जनविश्वास खो चुकी जनविरोधी भाजपा सरकार जनादेश चुराने को कोई भी पैंतरा अपना सकती है। मगर कांग्रेस के लोग उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।जिला महामंत्री व सरेनी विधानसभा प्रभारी लाल आशकिरण प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में वोट चोरी के खिलाफ लड़ रहे हैं, रायबरेली में राहुल गांधी के अभियान को गति देना हमारी जिम्मेदारी है। निर्धारित समय के अंतर्गत बीएलओ से सामंजस्य बनाकर अपेक्षित कार्य में सहयोग करना है। जिला कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता ने पुनरीक्षण कार्य के तकनीकी व आवश्यक पहलुओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आनलाईन मतदाता फार्म के माध्यम से मतदाता जोड़ने पर जोर दिया। जिला सचिव कामता गौड़ ने कहा कि मेहनतकश वंचित समाज के लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने की साजिश रची जा रही है, राहुल गांधी ने इस साजिश को बेनकाब कर वोट चोरी के खिलाफ सीधी जंग का ऐलान कर दिया है हम राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे।सह प्रभारी सतीश पासी ने कहा कि कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में नियमित भ्रमण, बैठक कर अभियान को गति दें। जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए जिम्मेदारी से अभियान में सहभागी बनने को प्रेरित करते हुए कहा कि राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली से इतनी मजबूती दें कि पूरे देश को संदेश जाए।कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव कमल सिंह चौहान ने सभी सदस्यों से कहा कि हमें भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक समान मिशन पर निकलना होगा। तभी राहुल गांधी की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सकता है।नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे देश में जो संघर्ष कर रहे हैं, हम सभी पूरी ताकत से उनके साथ खड़े हैं।कार्यक्रम में जिला सचिव आकर्षण द्विवेदी, जिला सचिव कामता गौड़, दिनेश दीक्षित, कृष्णा त्रिवेदी, रामबख्स सिंह, अवधेश सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, हेमलता पासवान, दिनेश दीक्षित, रामराज यादव, गिरिराज यादव, विनोद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।