रायबरेली-सीवन में गणेश चतुर्थी पर शुरू हुआ पूजन महोत्सव

रायबरेली-सीवन में गणेश चतुर्थी पर शुरू हुआ पूजन महोत्सव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अनुराग सोनी

27 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा कथा, भजन और पूजा का कार्यक्रम

रायबरेली महराजगंज।विकासखंड क्षेत्र के सीवन क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर 10 दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविन्द नारायण त्रिपाठी ने किया।

महोत्सव में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कथा व्यास रमेस दास मिश्रा कथा वाचन करेंगे। पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन 27 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें दल बहादुर सिंह, राम नारायण मौर्य, अजय मौर्य, हरिकरन निर्मल, जगदीश यादव और अरुण सिंह शामिल थे।

इस आयोजन के यजमान मुरली प्रजापति और उनकी पत्नी हैं। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। गणेश पूजन महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।