रायबरेली-राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी को किया गया नमन

रायबरेली-राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी को किया गया नमन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


राष्ट्रीय खेल दिवस/मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जनपद में हुआ हाकी प्रतियोगिता का आयोजन


रायबरेली-विश्व विख्यात मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर 29 अगस्त को 14 वर्षीय बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। इस दौरान मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। स्टेडियम रायबरेली में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष  रंजना चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हाकी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
प्रतियोगिता का मैच स्टेडियम ए रायबरेली मैच खेलते हुए विजय रही। इसी प्रकार वैदिक इंटर कॉलेज अपने पहले ही दौर में दो जीरो गोल से  विजेता रही। इस प्रतियोगिता में कल 6 टीमों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण  में मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने सभी खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश त्रिवेदी पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर बीजेपी उत्तर प्रदेश, ओलंपिक संघ की सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, क्रीड़ा सचिव माध्यमिक शिक्षा रायबरेली अजय चंदेल, धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम जिला क्रीड़ा अधिकारी, अबू युसूफ वरिष्ठ खिलाड़ी हॉकी, उपस्थित रहे।