रायबरेली-एसडीएम एवं तहसीलदारों ने सहकारी समितियों का किया गहन निरीक्षण

रायबरेली-एसडीएम एवं तहसीलदारों ने सहकारी समितियों का किया गहन निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों द्वारा साधन सहकारी समितियों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यूरिया वितरण रजिस्टर एवं खतौनी का भी परीक्षण अधिकारियों ने किया।
अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि यूरिया केवल उन्हीं कृषकों को वितरित किया जाए जिनके खेतों में वर्तमान में फसल लगी हुई है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वास्तविक किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके तथा अनावश्यक जमाखोरी या कालाबाजारी पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खाद वितरण में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।