रायबरेली-डीएम ने स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर, कार्य की प्रगति का लिया जायजा

रायबरेली-डीएम ने स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर, कार्य की प्रगति का लिया जायजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आज मोती लाल नेहरू स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिनटन हॉल, तरणताल, बाउण्ड्रीवाल कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। स्टेडियम में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, परियोजना की प्रथम किस्त के रूप में 05 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ०प्र०आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया जा रहा है।
          जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी नियमित रूप से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति व गुणवत्ता की समीक्षा करते रहें।
          निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला क्रीडाधिकारी, धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।