Raibareli-बाइक और बाइक की जोरदार भिड़ंत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*

Raibareli-बाइक और बाइक की जोरदार भिड़ंत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई

 रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर पेट्रोल टंकी के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई इसमें दोनों बाइक पर गंभीर रूप से घायल हो गए। टिकठा मुसल्ले पुर ग्राम प्रधान बिन्नू सिंह वा तिवारीपुर ग्राम प्रधान अजीज ने घायलों को अपनी चार पहिया में बैठा कर तुरंत जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में पहुंचाया। बाइक सवार रवि कुमार पुत्र राम सजीवन उम्र 25 वर्ष निवासी किशुंदासपुर वाह राकेश यादव पुत्र धुन्नी उम्र 17 वर्ष निवासी केमलपुर बरेथा अपने घर से विश्वनाथ की ओर जा रहा था तभी सामने से चले आ रहे  रवि कुमार और राकेश की बाइक की जोरदार भैंस हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जगतपुर पुलिस पहुची। 

जब इस संबंध अधीक्षक डॉ सतपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।