रायबरेली-पहले इश्क फिर शादी अब धोखा , ऊंचाहार के युवक की हैदराबाद में शुरू हुई प्रेम कहानी की दास्तां

रायबरेली-पहले इश्क फिर शादी अब धोखा  , ऊंचाहार के युवक की हैदराबाद में शुरू हुई प्रेम कहानी की दास्तां

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-दूर परदेश में एक युवती के साथ ऊंचाहार के युवक की प्रेम कहानी अब अंतिम मोड़ पर है । करीब चार साल पहले आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर से शुरू हुई प्रेम कहानी में शादी के बाद धोखा का आरोप है । प्रेमिका ने कोतवाली में शनिवार को तहरीर देकर असलियत बयां की ।
       कहानी की शुरुआत करीब चार साल पहले हैदराबाद शहर से शुरू होती है । ऊंचाहार के ननकू का पुरवा गांव का युवक हैदराबाद में रोजी रोटी के जुगाड में गया था । जहां एक हमउम्र युवती से उसकी आंखे चार हुई और इश्क हो गया । इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया । युवती अपने प्रेमी को शौहर के रूप में पाकर खुश थी और वह उसके साथ ऊंचाहार आ गई । समय बीता और समय के साथ दोनों करीब दो साल पहले एक बेटे के माता पिता बन गए । इसके बाद कहानी में मोड़ आया।  युवती का कहना है कि युवक को पड़ोस के गांव की एक दूसरी लड़की से प्रेम हो गया , उसके साथ उसके संबंध बन गए , जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा है । उसके साथ मारपीट की जाती है और रोज रोज प्रताड़ना में जीना पड़ रहा है । उसके साथ समस्या ये है कि वह अब वापस न तो अपने शहर जा सकती है और न ही यहां रह सकती है । शनिवार को कोतवाली पहुंची युवती ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर बातचीत के द्वारा समस्या का समाधान खोजा जाएगा।