रायबरेली-देश को बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी के हाँथो को मजबूत करें-अतुल सिंह

रायबरेली-देश को बचाने के लिए जननायक राहुल गांधी जी के हाँथो को मजबूत करें-अतुल सिंह

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के अपटा,गोंडा,सतहरा,मनिपुर भटेहरी आदि गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीति के बारे में बताया एवं पौधरोपण किया।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।जब किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरता है,तो उसे लाठी मिलती है।किसानों की फसलों को आवारा पशु नष्ट कर रहे हैं,और इसकी ओर कोई ध्यान देने या सुनने वाला नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी देश के संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें संविधान में जो अधिकार दिए हैं,उन्हें खत्म करने का प्रयास मोदी सरकार कर रही है।आज पूरे देश में गांव-गांव एक नारा गूंज रहा है - "वोट चोर,गद्दी छोड़।"
क्षेत्रीय विधायक जनता को गुमराह करने के लिए दूसरों द्वारा किए गए कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है।इसके बाद श्री सिंह ने पौधरोपण कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह,पूर्व डीएसपी आर.एन. गौतम,राकेश यादव,राम दत्त पांडे,पंकज सिंह,लल्लन सिंह,नरेंद्र सिंह,विमलेंद्र बाजपेई,संतोष मौर्य,धीरेंद्र यादव,डॉ. संदीप लोधी,शिव बहादुर यादव,रमेश सरोज,विनोद पटेल,विकास पाल,रामबाबू मौर्य,विजय मौर्य,राम सेवक विश्वकर्मा,डिंपल सिंह,अखिलेश पाल,दिनेश मौर्य,अक्षय गौतम आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।