रायबरेली-प्रभारी पर धमकाकर तीन लाख रूपये वसूलने का आरोप,,,,,

रायबरेली-प्रभारी पर धमकाकर तीन लाख रूपये वसूलने का आरोप,,,,,
रायबरेली-प्रभारी पर धमकाकर तीन लाख रूपये वसूलने का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



- महिला ने एसपी से लगाई गुहार 


ऊंचाहार-रायबरेली -जिले में अपराधियों के गठित एसओजी पर बड़ा गंभीर आरोप लगा है । एसओजी द्वारा दो दिन पूर्ण पकड़े गए गांजा के आरोपित की पत्नी ने एसओजी प्रभारी पर धमकाकर वसूली करने और रुपया न देने पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति को पहाड़कर तीन लाख रूपये की वसूली की गई है । पीड़िता ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है । 
       कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे अयोध्या निवासिनी पूजा यादव पत्नी जयकिशन उर्फ चमन ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार को रिश्तेदार वीरेंद्र यादव की पत्नी का इलाज कराने लखनऊ गए थे । जहां से वापस आते समय रास्ते में टोल प्लाजा के पास एसओजी की टीम ने उन्हें रोक लिया , उसके बाद किशन को जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया । जहां से उन्हें पुलिस लाइन लाया गया । वहां से महिला के पति द्वारा व्हाट्सएप काल करवाया गया और बताया गया कि पांच लाख रूपये दोगे तभी उन्हें छोड़ा जाएगा । परेशान महिला और उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह तीन लाख रुपए का जुगाड किया और एक रिश्तेदार के माध्यम से उसे पुलिस लाइन भेजवाया गया । आरोप है कि वहां पर रुपए ले लिए गए । इसके बाद महिला के पति के पास से आठ किलो गांजा बरामद दिखाकर जेल भेज दिया गया । महिला का कहना है कि एसओजी प्रभारी द्वारा इससे पूर्व भी कई बार धमका कर उससे रुपए की वसूली की गई है । यही नहीं रुपया न देने पर विभिन्न थानों में उसके पति के ऊपर गांजा तस्करी का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है । पीड़िता ने मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है । जिसमें उसने कहा है कि उसका पूरा परिवार एसओजी प्रभारी से परेशान है। महिला ने एसपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।