रायबरेली-मिशन शक्ति 5 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

रायबरेली-मिशन शक्ति 5 के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली:  रियान इंटरनेशनल स्कूल, ब्लॉक राही में सबला, परिवार परामर्श केंद्र एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्र की परामर्शदात्री दीपिका एवं रंजना ने उपस्थित सभी बालिकाओं को केंद्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा महिला हेल्पलाइन नंबर, गुड टच-बैड टच और महिला उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इसी विषय पर विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक एवं छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। परामर्शदात्री दीपिका ने कहा कि यदि किसी छात्रा को किसी शिक्षक या व्यक्ति के व्यवहार या छूने में असहजता महसूस हो, तो उसे तुरंत अपनी आवाज़ उठानी चाहिए और किसी विश्वसनीय व्यक्ति को अपनी समस्या बतानी चाहिए।

सखी वन स्टॉप सेंटर से आई काउंसलर श्रद्धा ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने सभी बालिकाओं से महिला हेल्पलाइन नंबर याद रखने और निर्भीक होकर अपनी समस्या साझा करने की अपील की।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सदफ खान तथा अध्यापिकाओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों में साहस, आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़े, तथा वे अपनी आवाज़ बुलंद कर सकें।

इस अवसर पर मिलएरिया थाना से शो. अनिल कुमार सिंह एवं किरण भास्कर ने भी छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई बार लोग किसी की फोटो को एडिट कर वायरल कर देते हैं, जिससे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को पर्सनल फोटो या मोबाइल नंबर साझा न करें।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कुदसिया फातमा, श्रीमती नीलाम्बरा सिंह चौहान, श्री अनूप दत्ता, श्री महेंद्र तथा विद्यालय की अन्य अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अंत में, मिशन शक्ति टीम के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।