रायबरेली-अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आशा बहू समेत कुल तीन लोग घायल,एक रेफर

रायबरेली-अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में आशा बहू समेत कुल तीन लोग घायल,एक रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में आशा बहू समेत कुल तीन लोग घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रुप से घायल आशा बहू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर उसरैना चौराहे के पास की है, जहां शनिवार शाम ई रिक्शा पलटने से उस पर सवार रोहनियां गाँव निवासी आशा बहू गंगा देवी 52 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गई, एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहे के पास की है, जहाँ शनिवार की रात मवेशी से टकराकर बाइक सवार सतीश कुमार 25 वर्ष निवासी छीछेमऊ थाना जगतपुर व रानी देवी 18 वर्ष निवासी लाल का पुरवा थाना गदागंज घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा दोनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे, जिसमें आशा बहू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।