रायबरेली- ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

रायबरेली- ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

  ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि डलमऊ, ऊंचाहार और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी इलाके में मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लग गई, जिसके बाद उसे सीएचसी डलमऊ में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को ऊंचाहार क्षेत्र में हरिओम वाल्मीकि की भीड़ ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि दीपक अग्रहरि मुख्य आरोपी के रूप में पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिसे अब मुठभेड़ में दबोच लिया गया है।