रायबरेली-फूफा के साथ घर से निकला युवक मार्ग दुर्घटना में घायल,,,

रायबरेली-फूफा के साथ घर से निकला युवक मार्ग दुर्घटना में घायल,,,
रायबरेली-फूफा के साथ घर से निकला युवक मार्ग दुर्घटना में घायल,,,

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार- रायबरेली-फूफा के साथ घर से निकला युवक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।

       ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव के पास लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर संतुलन बिगड़ने स्पेलडर सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। इस हादसे में वह घायल हो गया। गनीमत रही कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था। जिसके चलते उसे गंभीर चोट नहीं आई। राहगीरों ने उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल बाइक सवार की पहचान रहम कुमार 25 वर्ष पुत्र विनोद कुमार निवासी पूरे मातादीन मजरे मुस्तफाबाद बेलहनी कोतवाली डलमऊ के रूप में हुई है। गुरुवार को सीएचसी पहुंचे परिजनों ने उसे अपने साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और वहां अपनी बाइक लेकर वापस लौट गए। 
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि युवक नशे में था। उसने लिखित रूप में दिया है कि नियंत्रण खोने से बाइक अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते गिरकर घायल हो गया है। किसी कानूनी कार्रवाई की माँग नहीं की है। औपचारिकता पूरी करने के बाद उसकी बाईक उसके के सुपर्द कर दी गई है।