रायबरेली में ई-चालानों का आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सरल निस्तारण,जानिए कब?

रायबरेली में ई-चालानों का आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत सरल निस्तारण,जानिए कब?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई 2025 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में राजकुमार सिंह, जनपद न्यायाधीश रायबरेली के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य के द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति 10 मई 2025 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते है।