रायबरेली-कमेटी करेगी अजंता हॉस्पिटल के खिलाफ जांच, होगी कार्रवाई

रायबरेली-कमेटी करेगी अजंता हॉस्पिटल के खिलाफ जांच, होगी कार्रवाई
रायबरेली-कमेटी करेगी अजंता हॉस्पिटल के खिलाफ जांच, होगी कार्रवाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

सलोन कस्बा स्थित अजंता नर्सिंगहोम में सिजेरियन प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए सीएमओ ने एसीएमओ समेत दो अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है।

सीएमओ ने सलोन के अधीक्षक से मामले में पूरी रिपोर्ट भी तलब की है।

सलोन क्षेत्र के ललापुर मजरे वीरभानपुर निवासी शिवशंकर की पत्नी अर्चना वर्मा को 24 जून को प्रसव पीड़ा होने पर आशाबहू के माध्यम पीएचसी करहिया के बाद सलोन के अजंता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 25 जून को सिजेरियन प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत खराब हो गई।

दोनों को जिला मुख्यालय लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को परिवार के लोगों ने नर्सिंगहोम का घेराव कर हंगामा किया था। इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

शुक्रवार को सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. अंबिका प्रकाश और प्रशासनिक अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव की जांच कमेटी गठित कर दी। टीम को तत्काल जांच पूरी करके रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। उधर सीएमओ ने सलोन सीएचसी के अधीक्षक से मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। सीएमओ डॉ. नवीनचंद्रा ने बताया कि जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।