रायबरेली- ऊंचाहार में चोरों का आतंक लगातार हो रही चोरियां पुलिस मामले को खुलासा करने में नाकाम,,,,,?

रायबरेली- ऊंचाहार में चोरों का आतंक लगातार हो रही चोरियां पुलिस मामले को खुलासा करने में नाकाम,,,,,?

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार- रायबरेली-इन दिनों क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर है कि नगर से लेकर गाँव तक के लोग रतजगा कर रहे हैं। एक ओर ड्रोन का खौफ तो दूसरी ओर लाखों कीमत के जेवर पर चोरों की हाथ की सफाई। इससे पूरा क्षेत्र खौफ के साए में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है। 
         ताजा मामला ऊंचाहार कस्बे का है। यहां ऊंचाहार से पिपराहा रोड पर पर स्थित मास्टरगंज़ मोहल्ला निवासी मुशर्रफ अंसारी रोजगार के सिलसिले से बाहर शहर में रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी नूर फात्मा बच्चों के साथ रहती हैं। यहीं उनके परिवार के अन्य भी रहते हैं।
शनिवार की शाम करीब सात बजे वह अपनी बेटी को लेकर किसी काम से महज 15 मिनट के लिए घर बाहर निकली ही थी की इसी दौरान बिजली चली गई। जब वह 15 मिनट के बाद वापस आईं तो घर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात और पांच हजार रुपए की नकदी गायब थी। चोरी के खबर ओर कस्बे में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कस्बे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। मोहल्ले के लोग इस चोरी को ड्रोन कनेक्शन मान रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। पीड़िता नूर फात्मा ने बताया कि उनके मायके और ससुराल के जेवरात समेत पति के बनवाए सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। पीड़िता ने बताया कि पांच हजार की नकदी समेत करीब तीन लाख कीमत के जेवरात चोरी हुई है। 
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कस्बे में चोरी होने की सूचना मिली है। जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।