Raibareli-डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

Raibareli-डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
Raibareli-डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के उद्यमियों बन्धु की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग की उन्नति में बढ़ोत्तरी के लिए शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उद्यमियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्योग जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप नियमानुसार कार्य किये जाने के प्रयास किये जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन, औद्योगिक क्षेत्रों स्थानों में साफ सफाई तथा अन्य समस्याओं के समाधान के कार्यो का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली की समस्या के निस्तारण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों  को निर्देश दिये कि बिजली की ट्रिपिंग आदि अन्य समस्या को तत्काल निस्तरण करें के साथ ही अपने फोन व कन्ट्रोल रूम नम्बर को सक्रिय रखे। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि उद्यमियों व्यापारियों का कोई भी प्रकरण किसी भी स्तर पर लम्बित न रहने पाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्यौगिक क्षेत्र अमावां रोड एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों की मरम्मत एवं  नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। औद्यौगिक आस्थान सलोन में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि के चयन एवं चिन्हांकन की प्रक्रिया में उद्योग विभाग के अधिकारी इच्छुक उद्यमियों से सम्पर्क करें तथा उनके साथ सहयोग करते हुए भूमि चयन कराने की प्रक्रिया सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि गौशालाओं में शेड बनवाने तथा पशुओं के चारे आदि के कार्यो को सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठन गौशालाओं को गोद लेने में आगे आये तथा गौसंरक्षण के कार्य में रूचि लेते हुए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ कार्य है, इस कार्य को जनसहयोग के माध्यम से बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है।