रायबरेली-सफाई कार्य कर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

रायबरेली-सफाई कार्य कर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

-:विज्ञापन:-

रायबरेली-संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई 2025 को जनपद के समस्त विकासखंडो में संपूर्ण ब्लॉक में टीम के माध्यम से शासन प्रशासन के मानसा के अनुरूप सफाई कार्य कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई तथा गांव में जल जनित बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों को जागरुक कर कहा गया कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें। टीम वार संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मुख्य रूप से डलमऊ के भरसना  प्रधान श्री राहुल राय सन्त पुर ग्राम प्रधान नितुन यादव, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष बिंधेश्वर प्रसाद मिश्र जिलाकोसा अध्यक्ष दिनेश प्रकाश राही ब्लाक अध्यक्ष अभय मौर्य ऊँचाहार अध्यक्ष जसवंत सिंह डलमऊ अध्यक्ष दुर्गेश यादव गौरा ब्लाक अध्यक्ष शयम बाबू मौर्य शताव अध्यक्ष बलराम जगत पुर अध्यक्ष शत्रोहन पासवान खीरो अध्यक्ष हरी प्रसाद व ब्लाक मंत्री धनन्जय कुमार , महिला जिलामंत्री सीमा साहू व भरसना टीम लीडर दिनेश चंद्र एवं मो लल्लन रंजीत सिंह राम सजीवन पाल सोहन शिव बहादुर देशराज शोनू राही अम्रत लाल  राजेश यादव एवं अन्य कर्मचारियों ने सफाई कार्य किया।